पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
महू की जनता ने पत्रकारों के श्रमदान की जमकर की प्रशंसा महू। शनिवार सुबह महू - किशनगंज आरओबी पर महू प्रेस क्लब से जुड़े तमाम पत्रकार एकमत होकर पहुंचे और आरओबी के जानलेवा गड्ढो को भरने का कार्य मिश्रीत डामर मटेरियल से शुरू किया। इस दौरान जिसने भी पत्रकारों को गड्ढे भरते देखा अचरज में पड़ गया। ...आखिर…