√ *क्राईम ब्राँच वखाद्य विभाग की टीम व्दारा नकली घी परकी संयुक्त कार्यवाही*
√ *दिलीप अगवाल नि . कान्यकुब्ज नगर एवं मनोज अग्रवाल नि . महेश नगर के सोमानी नगर एवं मल्हारगंज में स्थित प्रिया ट्रेडर्स पर की गई कार्यवाही*
√ *कार्यवाही में मौके पर 250 लीटर नकली घी बरामद व मिलावट करने वाला पात्र भी मिला , खाद्या विभाग के व्दारा लिये गये सैम्पल*
√ *असली घी व डालडा घी मिलाकर , कैमीकल पाउडर मिलाकर वास्तु एगमार्क घी , गोकुल घी , अरुणा घी , एवेन्यू घी एवं श्रीधी घी का रैपर लगाकर बेचते थे, घर पर ही किचन में करते थे मिलावट*
√ *मौके पर दुकान व घरों पर और भी सचिंग की कार्यवाही जारी है ।*
मध्यप्रदेश सरकार से जारी निर्देशों में मिलावटखोरों के संबंध में कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये हैं जो पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा , पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्रीमती रूविवर्धन मिश्र के निर्देशन में क्राईम ब्राँच इंदौर व खाद्य विभाग के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि दिलीप अग्रवाल व मनोज अग्रवाल निवासी कान्यकुब्ज नगर के व्दारा अपने घर कान्यकुब्ज नगर एवं सोमानी नगर , मल्हार गंज में स्थित प्रिया ट्रेडर्स नामक दुकान पर मिलावटी घी को शुद्ध घी के रूप में श्रीधी घी व वास्तु एगमार्क के नाम से नई पैकिंग में बेचा जा रहा है जो सूचना पर खाद्य विभाग की टीम के साथ उक्त व्यक्तियों के घर व दुकानों पर छापा डाला गया , मौके पर 15 - 15 लीटर वाले 15 से 20 डब्बे अमानक रूप से मिले है जिनकी मात्रा 250 लीटर से भी अधिक है और जिनकी कीमत करीब 1 , 00 , 000 रुपये है । जिनकी सैम्पलिंग खाद्य विभाग व्दारा ली गई है और मौके पर डालडाघी के डब्बे मिले और मिश्रण करने वाला पात्र भी मिला । इन लोगों केव्दारा किचन के बर्तनों में ही मिलावट करनकली घी तैयार किया जाता था । प्रारंभिक पूछताछ पर घी में डालडा ( वनस्पति घी ) एवं एसेन्स की खशब व कैमीकल पाउडर मिलाकर अन्य ब्राण्ड का घी तैयार कर बाजार में शुद्ध घी के रूप में बेचते थे । इनके ब्दारा यह कार्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा है और इनके व्दारा मिलावटी नकली घी को 350 से 400 रूपये प्रति लीटर बेचा जाता था । दिलीप व मनोज अग्रवाल पिता फूलवन्द अग्रवाल दौनों सगे भाई है कान्यकुब्ज नगर , महेश नगर व मल्हारगंज स्थित प्रिया टैडर्स पर सर्चिंग की कार्यवाही की जा रही है ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें