आदर्श हाई स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न

महू , आदर्श शिक्षण संस्थान हाई स्कूल का 39 वां सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण पूर्णतया देशभक्ति पर आधारित रहा । जिसमें बच्चों ने सुंदर राजस्थानी , मारवाड़ी नृत्यों की प्रस्तुति दी वही पुलवामा अटैक को लेकर नाटक ने उपस्थित पालकों व गणमान्यजनों की आंखों में आंसू भर दिए । साथ ही स्वच्छता अभियान , गंदगी से बीमारी का संदेशात्मक लघु नाटिका व कार्यक्रम के बीच में सभी को हाथ सामने रखकर देश सेवा व स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
       इस अवसर पर मेंढक दौड़ , तीन टांग की दौड़ व 100 मीटर 200 मीटर एवं बाधा दौड़ , कबड्डी आदि खेलों के विजयी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण कर मेडल प्रदान किये । वर्षभर की गतिविधियों पर यलो हाउस ने स्वर्ण कप प्राप्त किया । 
मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री उमेश कुमार महालकरी ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया । विशेष अतिथि सरपंच कविता पाटीदार , सुशील पाटीदार , जगमोहन कश्यप थे ।  संस्था अध्यक्ष पत्रकार रामलाल प्रजापति ने घोषणा की कि अगले सत्र में अनुसूचित जनजाति की लड़कियों को निःशुल्क व अन्य लड़कियों को आधी फीस में शिक्षा दी जावेगी ।  प्राचार्या निहारिका मैडम ने कहा पालकों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सचेत रहना चाहिए । आपने वर्ष भर की विद्यालयीन गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । अतिथियों का स्वागत उप प्राचार्या रीना वर्मा ,  शबीना खान , तहरीन शेख , टीना शेख , पूजा व प्रिया मेडम ने किया ‌। संचालन शिवानी चौधरी एवं रितिका चौधरी ने किया । आभार अमन प्रजापति ने माना । कार्यक्रम में निवेदिता श्रीमती इंदुबाला प्रजापति भी उपस्थित रहीं ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र