Ø दिनांक 05.02.2020 को पुलिस थाना क्षेत्र तिरला में घटित सम्मिलित 04 आरोपी अभी तक गिरफ्तार किए गए।
Ø घटना में विशेष विवेचना दल (एस.आई.टी.) का किया गया गठन।
Ø घटना में शामिल अन्य 14 आरोपियान भी किए गए चिन्हित।
Ø वरिष्ट पुलिस अधिकारीगण द्वारा भी किया गया घटना स्थल का निरीक्षण।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) रेंज इन्दौर के द्वारा पुलिस थाना तिरला जिला धार के अपराध क्रमांक 022/20 धारा 147, 148, 149, 435, 427, 307 भादवि में पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्षन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व मेंविशेष विवेचना दल गठित किया जाकर घटना में शामिल आरोपियो को चिन्हित कर अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
दिनांक 05.02.2020 को फरियादी नरेन्द्र पिता सुन्दरलाल शर्मा उम्र 42 साल निवासी लिम्बा पिपल्या थाना नीलगंगा उज्जैन ने थाना तिरला आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने अन्य साथी जगदीश पिता राधेश्याम शर्मा, जगदीश पिता पूनमचंद शर्मा, रवि पिता शंकरलाल पटेल निवासी लिम्बा पिपल्या तथा विनोद पिता तुलसीराम मुकाती, गणेश पिता मनोज पटेल निवासी शिवपुर खेडा थाना सांवेर एवं मुकेश पिता अंतरसिंह निवासी खिडकिया के साथ अपनी बलेनो व मारूती कार से अपने से खिडकिया गांव थाना तिरला गए थे। क्योकि फरियादी व उसके अन्य साथियो ने अवतारसिंह पिता गुलाब, भुवानसिंह तथा जामसिंह पिता पून्जीया को काम करने के लिए 50-50 हजार रूपये दिए थे। वापस वह रूपये लेने के लिए जब फरियादी खिडकिया गांव पहुचे तो गुलाब, भुवानसिंह तथा जामसिंह पिता पून्जीया व गांव के अन्य 40-45 लोगो ने फरियादी व उसके साथियो को घेर लिया तथा मारपीट करने लगे। फरियादी ने अपनी बलेनो कार वहा से भगा ली। लेकिन खिडकिया गांव के आसपास गांवो के लोगो ने फरियादी की कार को ग्राम बोरलाय के पास रोक लिया, एवं जान से मारने की नियत से पत्थर से हमला कर गंभीर चोटे पहुचाई एवं फरियादी के वाहनो में भी आग लगा कर जला दिए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तिरला में आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 022/20 धारा 147, 148, 149, 435, 427, 307 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार विवेचना की जांच हेतु एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में विवेचना हेतु विषिष्ट दल (एस.आई.टी.) का गठन किया जाकर अपराधियो की धडपकड हेतु लगाया गया।
प्रकरण सदर में आज दिनांक 06.02.2020 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय (ग्रामीण) रेंज इन्दौर श्री संजय तिवारी साहब द्वारा भी घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर एस.आई.टी. को विवेचना हेतु उचित निर्देष दिए गए है।
प्रकरण सदर में घटना के समय के विडियो फुटेज के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों में से अभी तक 04 आरोपियौं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम निम्नांनुसार है-
1. सत्या पिता जसलिया गिरवाल जाति भील उम्र 40 साल निवासी उदियापुर थाना मनावर जिला धार
2. गलसिंह पिता भुरा भाबर जाति भील उम्र 35 साल निवासी उदियापुर थाना मनावर जिला धार
3. अर्जुन पिता भुचर गिरवाल जाति भील उम्र 50 साल निवासी सांघवीकला थाना तिरला जिला धार
4. रमेश पिता मेहताब अमलियार जाति भील उम्र 43 साल निवासी जूनापानी थाना गंधवानी जिला धार
गिरफ्तार आरोपियो के अतिरिक्त अभी तक घटना में शामिल कुल 14 आरोपियो को चिन्हित किया जा चुका है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
बोरलाय घटना में 04 आरोपी अभी तक गिरफ्तार किए गए
addComments
एक टिप्पणी भेजें