एक किशोरी को एक युवक के साथ दोस्ती करने की सजा उसके सिर के बाल काटकर करके दी

 


 


अलीराजपुर I


अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के डाबड़ी गांव में कुछ रिश्तेदारों ने एक किशोरी को एक युवक के साथ दोस्ती करने की सजा उसके सिर के बाल काटकर अपमानित करके दी।   घटना विगत 25 फरवरी की है,घटना का वीडियो वायरल ने के बाद  युवती अपने माता पिता के साथ  27 फरवरी की रात को थाने पर पहुचकर मामले एफआईआर दर्ज करवाई पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए अगले ही दिन मामले के चार में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि ही गांव के कुछ रिश्तेदारों ने एक युवक के साथ कथित दोस्ती को उसकी चरित्रहीनता घोषित करते हुए उसे मारा-पीटा तथा उसके सिर के बाल काटकर उसे जान से मार देने की धमकियां भी दी।  


वीओ1 :-  पुलिस के अनुसार किशोरी ने बताया कि वह विगत वर्ष मजदूरी करने गुजरात गई थी, जहां उसकी दोस्ती जिले के सुमनियावाट गांव के भंगडिया नामक युवक से हो गई थी। विगत 25 फरवरी को जब वह अपने गांव डाबडी में थी तब भंगडिया ने उसे फोन कर अलीराजपुर में बस स्टैंड पर मिलने बुलाया था। वह बस स्टैंड पर पहुंचकर भंगडिया का इंतजार कर रही थी, तभी रिश्ते के उसके चाचा व कुछ अन्य परिजन आ गए और उसे जबरन गांव ले आए और फिर एक सार्वजनिक स्थल पर कैंची से उसके काका ने उसके बाल उतारे और रिश्ते के दूर के भाई ने कटे बालों का गुच्छा युवती के अंदर डाल दिया। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता रोती रही लेकिन परिजन उसे चरित्रहीन घोषित कर प्रताडि़त करते रहे। मामले का एक आरोपी ने वीडियो भी बनाया जो कुछ सोशल वाट्सएप ग्रुप में वायरल भी कर दिया। 
मामले के अभी 3 लोगो की गिरफ्तारी कर ली गई है वही चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र