गौतमपुरा में रात्रि कालीन टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों से खचा खच भरा नजर आया मैदान।*
गौतमपुरा। गौतमपुरा नगर के शासकीय बालक विद्यालय मैदान पर 10 वर्षों बाद रात्रि कालीन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है , टूर्नामेंट का शुभारंभ आमंत्रित अतिथि शासकीय बालक विद्यालय के प्राचार्य लोकेंद्र हजारी , विनोद गुर्जर, विपिन राठी महेश भूत द्वारा किया गया गौरतलब है कि कई वर्षी बाद नगर मे रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुवा है वही खेल को बड़वा देने के उद्देश्य से थाना प्रभारी मनीष डाबर के नेतृत्व में थाने की टीम भी शिरकत करती नजर आएगी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन 3 मुकाबले होंगे जिसमें पहला मुकाबला वार्ड क्रमांक 1 ओर वार्ड क्र 7 का, दूसरा वार्ड क्रमांक 13 ओर 14 एवं तीसरा मुकाबला वार्ड क्रमांक 3 ओर 4 का हो रहा है नगर के 15 पंद्रह ही वार्डो के साथ पुलिस थाने की टीम भी इस टूर्नामेंट में शामिल रहेंगी इस रात्रि कालीन टूर्नामेंट को देखने बड़ी तादाद में क्रिकेट प्रेमीजनता मैदान पर मौजूद रही टूर्नामेंट की एम्पायरिंग नासिर खान व बंटी हरसोदिया ने की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें