गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान भाजपा के लोगों को मुफ्त में टिकट चाहिए तो सीएम कमलनाथ जी से मिले

पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर आईफा में आदिवासियों को मुफ्त में टिकट देने की मांग पर गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान भाजपा के लोगों को मुफ्त में टिकट चाहिए तो सीएम कमलनाथ जी से जाकर मिले आदिवासियों के टिकट पर बोले मैं खुद भी आदिवासी हूं मैं खुद भी टिकट खरीदूंगा!


 सीएम कमलनाथ और सिंधिया के टकराव पर बोले गृहमंत्री बाला बच्चन सीएम कमलनाथ ने शानदार तरीके से सरकार चला रहे हैं देश और दुनिया में देश और दुनिया में सीएम कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की प्रसिद्धि बढ़ रही है।


 बीजेपी में दम था आईफा का आयोजन प्रदेश में करा देते ।


बीजेपी की कोई बड़ी उपलब्धि रही है क्या पिछले 15 साल में...


सीएम कमलनाथ ने  साल भर में जो काम किए हैं उनको बीजेपी जानती है।


 भाजपा को यह डर है कि अब छिंदवाड़ा जैसा मध्य प्रदेश बन जाएगा पहले बीजेपी ने आनन-फानन में कहा 8 दिन की सरकार 1 माह की सरकार अभी गिरा देंगे जब चाहेंगे तब गिरा देंगे यह भाजपा की बौखलाहट है जनता तुलना कर रही है कि पूर्व के 15 साल की सरकार और हमारी 1 साल की सरकार जनता को सब समझ आ रहा है।


- पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर बुल गृहमंत्री बाला बच्चन हमारे और मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में यह मामला आया है बातचीत हुई है इस पर इस पर चर्चाएं चल रही है जो प्रदेश के हित में होगा वह कदम उठाया जाएगा समीक्षा है चल रही है फीडबैक लिए जा रहे हैं जो बेहतर निर्णय होगा वह लिया जाएगा जनता की सुरक्षा रक्षा के लिए जो प्रणाली बेहतर होगा वह लागू की जाएगी ।


- पीसीसी चीफ की रेस में अपने नाम को लेकर बोले बाला बच्चन मैं एक पार्टी का कार्यकर्ता हूं मैं  काम करते करते यहां तक पहुंचा हूं ।


 शीर्ष नेतृत्व का काम है अभी जो है  मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का काम कमलनाथ जी के पास है सत्ता ओर संगठन में समन्वय और सामंजस्य का काम अच्छे से बना हुआ है माननीय मुख्यमंत्री अच्छे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं मैं समझता हूं अभी जो पार्टी को ही मजबूती मिल रही है


-माफिया मुक्त प्रदेश में सरकार के अभियान पर बोले  ग्रह मंत्री 


-  माफिया के खिलाफ कार्यवाही आदिवासियों की जमीन पर माफिया के कब्जे को लेकर गृह मंत्री बोले माफिया माफिया होते हैं माफिया की कोई जात बिरादरी नहीं होती सब को परेशान करते हैं पूर्व की सरकार में जो माफी पनपे  थे उनको खत्म करने के लिए शुद्ध के लिए हमारा युद्ध चल रहा है और यह तब तक चलता रहेगा जब तक प्रदेश माफिया मुक्त नहीं हो जाता


अब तक अब तक 615 भूमाफिया 694 शराब माफिया सहकारिता से संबंधित माफिया पर कार्यवाही हुई है...


लगभग 15 सौ करोड़ की शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण जिन माफिया ने कर रखे थे ।


माफिया से हमने जमीन खाली करवा ली है माफिया पर कार्रवाई का अभी तक अंत नहीं हुआ है जब तक माफिया का खात्मा नहीं होता तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र