प्रशासक के सामने चुनौती  कमिशनर से नाराज निगम ठेकेदारो की  हडताल  आश्वासन भी पूरा नही करा और मिले भी नही 

इंदौर। निगम की परिषद का कार्यकाल समाप्त होते ही निगम पर एक और बडा संकट मंडरा रहा है । निगम के ठेकेदारो ने फिर से हडताल पर जाने का निर्णय लिया है । 
निगम के ठेकेदार पिछले एक माह से नाराज है। पिछले दिनो 10 दिन के आश्वासन के बाद ठेकेदारो ने हडताल नही की थी इसी का परिणाम था जब कुछ काम मे गति आई थी मगर निगम कमिशनर से नाराज ठेकेदार अब काम बंद हडताल पर  जा रहे है और कोई काम नही करेगें । 
निगम के सारे ठेकेदार इस बात से भी नाराज है की कमिशनर उनसे मिल ही नही रहे है । हर छोटे बडे ठेकेदार के काफी रू. निगम पर बाकी है । निगम में प्रशासक आकाश त्रिपाठी अब पुरा काम देख रहे उनके सामने यह बडी चुनौती है। आने वाले दिनो में म.प्र. सरकार के शहर में बडे आयोजन होने वाले है । निगम के जिम्मे कई काम है । ऐसे हालात में और हालात बिगडना तय है ।
यहां यह भी जानकारी मिली है की कमिशनर ने 1 फरवरी को भुगतान का कहां था  मगर वह भी 5 वी बार मगर वित्तिय वर्ष मे 2019 -20 मे मात्र 2 बार ही ही ठेकेदारो को पैमेंट मिला है। एडिशनल कमिशनर भी ठेकेदारो के देयको पर साईन नही कर रहे है ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र