रेल: कुछ गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर चलेंगी

झांसी-कानपुर रेल खण्ड पर प्री नॉन इंटर लॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर चलेंगी-  पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल


भोपाल, 21 फरवरी 2020, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मण्डल के झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के तहत सरसोकी - आटा - उसरगाँव स्टेशनों पर रेल लाइन के दोहरीकरण हेतु प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक- 22.02.2020, 24.02.2020, 26.02.2020, 28.02.2020, 29.02.2020 एवं 02.03.2020 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15066 पनवल-गोरखपुर एक्सप्रेस,  दिनांक 25.02.2020  एवं  03.03.2020 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या  15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस, दिनांक 23.02.2020 एवं 01.03.2020 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- सुल्तानपुर एक्सप्रेस परवर्तित मार्ग वाया झांसी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 02.03.2020 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर होकर गंतव्य को जाएगी। यह जानकारी जन सम्पर्क विभाग, भोपाल मण्डल की ओर से दी गयी।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र