साहित्य मित्र मंडल कोदरिया की 7 वीं मासिक  गोष्ठी संपन्न हुई । रविवार की शाम डॉ

 


साहित्य मित्र मंडल कोदरिया की 7 वीं मासिक 
गोष्ठी संपन्न हुई ।


रविवार की शाम डॉ संजय श्रीवास्तव के निज निवास कोदरिया पर महू शहर में तेजी से उभर रही साहित्य संस्था साहित्य मित्र मंडल कोदरिया  की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न हुई । जिसमें महू , कोदरिया स्थानीय के कवियों तथा शायरों ने कविताओं एवं गजलों का पाठ किया । कार्यक्रम में श्री धीरेन्द्र जोशी के रसीले संचालन में श्री राधेश्याम गोयल , रमेश आंजना , रमेश जैन राही , डॉ संजय श्रीवास्तव , डॉ विमल सक्सेना , सुरेश चंद्र अस्थाना , डॉ राजलक्ष्मी मोहंती , डॉ इंदुबाला प्रजापति ,, कीर्ति श्रीवास्तव , निहारिका प्रजापति , गगन खरे एवं द्रोणाचार्य दुबे  ने जमकर कविताओं एवं गजलों का पाठ किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ संजय श्रीवास्तव ने किया ।


प्रमुख कवियों की पंक्तिया


डॉ संजय श्रीवास्तव - मेरे दिल में अपने प्यार का भरम तो रहने दे ।


श्री धीरेन्द्र जोशी - तोहमतों के बीच में जीकर ग़ज़ल हमने लिखी ।


डॉ विमल सक्सेना - वर्दी ही है मेरी शेरवानी , टोपी ही है सेहरा , धरा से है मेरी आशिकी , सरहद से इश्क है गहरा ।


श्री सुरेश चन्द्र अस्थाना - कुछ लिखते हैं सुना देते हैं , अपने ग़म दोस्तों को सुना देते हैं ।


डॉ राजलक्ष्मी मोहंती - रंगों से भरा है आज ये दोनों जहां ।


श्रीमती इंदुबाला प्रजापति - सुमधुर गीत " वो कागज़ कश्ती वो बारिश का पानी " ।


श्री रमेश आंजना - मति छापजो कविता पेपर में , कागद महंगों है ।


डॉ निहारिका प्रजापति - नेकी करनी ही इबादत है जिनके लिये , जिंदगी उन्हीं की कामयाब होती है ।


श्री गगन खरे - मौत चुपके से आए मेरी ओर तो रोना नहीं ।


श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव - मुझे अपने शब्दों से देशभक्ति जगाना है ।


द्रोणाचार्य दुबे - मैं समझा रहा हूं पत्नी से झगड़ा करने के नियम कायदे , इन्हें अपनाएंगे तो झगड़े में भी मिलेंगे फायदे ।


 



द्रोणाा दुु


टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र