मध्यप्रदेश के 2 मंत्रियों जीतू पटवारी एवं लाखन सिंह तथा विधायक मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी के साथ बैंगलूरू पुलिस द्वारा मारपीट करने के वीडियों के आने के बाद प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस की ओर से सांसद विवेक तन्खा एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कुछ मंत्रियों ने एक प्रेस कांफ्रेस में यह वीडियो जारी किया। मनोज चौधरी मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तदार भी है।
प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि मनोज चौधरी के पिता अपने पुत्र से बात करने जीतू पटवारी एवं लाखन सिंह को लेने गये थे। रिसोर्ट में पुलिस ने उन्हें रोका। इसके बाद झूमा-झटकी की और इस बीच मारपीट भी हुई। इसके बाद बेंगलूरू पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गयी। तन्खा ने इसे संवैधानिक अधिकार का हनन बताया। इस संबंध में कांग्रेस उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेने जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही नेता जब उस रिजॉर्ट पर पहुंचे जहां सिंधिया गुट के विधायकों को रखा गया था तो कहा जा रहा है कि वहां उन दोनों के साथ पुलिस की कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें