राऊ पुलिस ने अपनी मानवीय जिम्मेदारी निभाते हुए आज एक गर्भवती महिला की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया।
वह महिला अपने घर छिंदवाड़ा जाना चाहती थी लेकिन 9वे महीने के चलते राऊ थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने उन्हे आश्वस्त किया कि जब भी आपको दर्द हो तत्काल पुलिस को खबर करें। आपको पुलिस की सहायता से मेडिकल सहायता दी जाएगी।
इनका पति पीथमपुर में फैक्ट्री कर्मचारी है। आज लेबर पेन होने पर पति के पीथमपुर फैक्ट्री में होने से सूचना सचिन गोरे (समाजसेवी) ने राऊ टी आई श्री वर्मा को बताई।
तत्काल SI अनिला पराशर को मय वाहन के सहायता हेतु भेज दिया और अच्छी बात यह रही कि महिला बिल्कुल स्वस्थ है। उसे एडमिट करवा कर सहायता दी गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें