कुक्षी में कर्फ्यू जैसे हालात, प्रशासन कर रहा है अच्छे से अच्छे इंतजाम- सत्येंद्र मिश्रा

*कर्फ्यू की तरह दिखने लगे शहर के हालात*


*आम जनों को बाजारों में नहीं निकलने के लिए प्रशासन ने गली मोहल्ले के मार्ग किए बंद*


कुक्षी- विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन का आज पांचवा दिन है शासन की मंशा अनुरूप लॉक डाउन का पालन कराने के लिए आम जनों की सुरक्षा में तैनात अपनी जान जोखिम में डालकर अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से सड़कों पर डटे हुए हैं वही प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुएं दूध, सब्जी, राशन सामग्री की घर पहुंच सेवा भी प्रारंभ कर दी गई है जिसके चलते आमजन बाजार में ना निकले प्रशासन का महत्वपूर्ण उद्देश्य है आम जनों द्वारा लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन किया जाए जिसके लिए हर संभव प्रयास लगातार किए जा रहे हैं आज लॉक डाउन के पांचवें दिन सुबह से ही एसडीएम बीएस कलेस, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमल सिंह पवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविंद्र बोरदे अपनी टीम के साथ अलग-अलग प्वाइंटों पर निगरानी करते हुए बाजारों में भीड़ इकट्ठा होने से रोका गया आम जनों को निर्देशित करते हुए उन्होंने बताया आपकी आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा प्रारंभ कर दी गई है लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन किया जाए


*कर्फ्यू की तरह दिखे हालात*
कुक्षी शहर में अब शहर के हालात कर्फ्यू की तरह दिखाई देने लगे हैं कुक्षी शहर के गली मोहल्ले मैं जगह-जगह बेरी कैट्स लगाकर पूरे रास्ते बंद कर दिए गए हैं आज सुबह से ही तहसीलदार सुनील कुमार डावर के नेतृत्व मैं उनकी टीम द्वारा कुक्षी शहर के प्रमुख मार्गों सहित गली मोहल्ले के रास्ते पूरी तरह से बंद किए गए हैं अब शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रही हैं लोग अपनी घरों के अंदर हैं बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है शहर के हालात कर्फ्यू की तरह दिखाई देने लगे हैं


*अधिकारी कर्मचारियों की रंग लाई मेहनत*
लॉक डाउन का शहरवासियों से पालन कराया जाए इन्हीं सभी चीजों को लेकर प्रशासन द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें अब प्रशासन को सफलता मिलती दिख रही है सुबह-सुबह शहर के अंदर सिनेमा चौपाटी, विजय स्तंभ चौराहा, बस स्टैंड, जवाहर चौक आदि सार्वजनिक क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी
*ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी दिखा रहे हैं मानवता*
कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश लॉक डाउन है ऐसे में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा अपना माननीय रूप भी दिखाई दे रहा है आज सुबह अनुविभागीय कार्यालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय स्तंभ चौराहे पर ड्यूटी में तैनात था तभी बड़ौदा से आए मजदूर पानी के लिए परेशान हो रहे थे तभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणजीत भुरिया ने उनकी जानकारी लेते हुए पूछा कहां से आए हैं और कहां जाएंगे उन्होंने बताया हम लोग बड़ौदा से आए हैं और हमें बड़वानी जाना है तब इस कर्मचारी ने उन्हें पानी एवं सेव परमल खिलाकर कोई साधन मिलने पर बड़वानी पहुंचाने की बात कही


*दूध सब्जी राशन सामग्री घर पहुंच सेवा हुई प्रारंभ*
कुक्षी शहर में लॉक डाउन के चलते आज से दूध एवं सब्जी सहित राशन सामग्री अब आप को घर पर ही दुकानदारों द्वारा आपके घर पहुंचाई जाएगी



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र