निर्दयता से भरे 50 से अधिक मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा , 56 जीवित व 2 मर चुके थे मवेशी






सागौर पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर में महाराष्ट्र की ओर जा रहा एक बन्द कंटेनर क्रमांक RJ 14 GB 1262 जो कि लेबड़ मानपुर फोरलेन मार्ग से लेबड़ से मानपुर होते हुवे सम्भवतः मानपुर होते हुवे महाराष्ट्र की ओर जा रहा था कि सागौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किसी वाहन में गौवंश का परिवहन कर ले जाया जा रहा हैं । दिग्ठान पुलिस चौकी के प्रभारी एस आई अनुराग भदौरिया ने दिग्ठान फोरलेन मार्ग पर चेकिंग के दौरान उक्त कंटेनर को चेक किया तो उक्त वाहन जो कि डबल पार्टीशन में था और दोनों ही पार्टिशन में अनगिनत मवेशी एक के ऊपर एक भरे हुवे थे ।

दिग्ठान पुलिस के एस आई भदौरिया पुलिस बल के साथ मवेशियों से भरा कंटेनर सागौर पुलिस थाने लाए और उस कंटेनर को लेकर मोतीनगर स्थित गौशाला ले जाया जा रहा था कि रास्ते में बिजली के तार टूटने से कंटेनर गौशाला नही पहुँच सका तो पुनः उसे सागौर थाने लाकर थाना परिसर में ही कंटेनर खोलकर मवेशियों को उतारने के लिए पुलिस कर्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतारने में खासी मशक्कत करनी पड़ी । 

समाचार लिखे जाने रात्रि 8 बजे तक पुलिस लोगों की मदद से मवेशी उतारकर उन्हें गौशाला पहुँचा रही हैं जबकि मर चुके 2 मवेशियों को पशु चिकित्सक को बुलाकर उनकी मौत की पुष्टि के नगरपालिका को सौप दिया । वही घायल मवेशियों का उपचार व भूखे प्यासे मवेशियों को घास भूसा व पानी भी पुलिस कर्मियों व नगरवासियों ने दिया ।

कंटेनर में भरे कुल 58 मवेशी निकले ।

कंटेनर के साथ पुलिस ने अभी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया हैं । जबकि चालक पुलिस को चकमा देकर लापता हो गया । कंटेनर में सहायक क्लीनर अंसार पिता मम्मू मेवाती निवासी मंदसौर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं । 







सागौर में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता सुल्या एवं थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक शर्मा ने बताया कि चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनुराग भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिलने पर उनके द्वारा यह कार्यवाही की गई हैं । कार्यवाही स्थल पर भीड़ बढ़ने के कारण मवेशियों से भरा कन्टेनर सागौर थाने लाया गया जहाँ पर    एएसआई सुरेश जाट ने अन्य पुलिस कर्मियों व नगरपालिका कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की मदद से रात्रि पौने 8 बजे तक कंटेनर से मवेशी निकलवाकर गौशाला पहुँचाए । 

थाना प्रभारी शर्मा व डीएसपी अंकिता सुल्या ने बताया कि मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम की धारा 4 ,6, 6 क व 9 एवं मध्यप्रदेश पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 घ व आईपीसी की धारा 2429 के तहत मामला पंजीबद्घ किया गया हैं ।  

नंबर प्लेट भी बदली :: गौरतलब हैं कि ट्रक पर राजस्थान पासिंग नंबर प्लेट लगी हुई हैं । कन्टेनर के बाहर डाक पार्सल लिखा हुआ हैं । पुलिस मामले की जांच कर असली आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं । 

प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता सुल्या ने बताया कि असली चुनोती इसमें शामिल मुख्य आरोपियों को पकड़ना हैं हमारा प्रयास रहेगा कि जल्दी आरोपियों को पकड़ सके ।

फ़ोटो : 13 सागौर 01 ,3 ,4 व 5 सहित अन्य फ़ोटो में कन्टेनर , उसमें भरे मवेशी , उन्हें मशक्कत से उतरते हुवे पुलिस कर्मी एवं अन्य



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र