परंपरागत "होलीका दहन" आयोजन  महाराज धार श्रीमंत हेमेंद्र सिंह जी पंवार के सानिध्य में इस वर्ष भी राजवाड़ा परिसर में संपन्न हुआ

परंपरागत "होलीका दहन" आयोजन  महाराज धार श्रीमंत हेमेंद्र सिंह जी पंवार के सानिध्य में इस वर्ष भी राजवाड़ा परिसर में संपन्न हुआ। 
धार रियासत की प्रथम होली का दहन सोमवार 9 मार्च को गोधूलि बेला में किया गया। 
महाराज धार श्रीमंत हेमेंद्र सिंह जी पंवार व महारानी धार श्रीमती शेला राजे पवार शाम 6:15 पर धार स्टेट के हृदय स्थल राजवाड़ा पर पहुंचे जहां पूर्व से ही तैयारियां की गई थी  होलिका को बेहद रंगीन व आकर्षक तरह से सजाया संवारा गया गया था। यहां राजगुरु पंडित श्री विशाल दुबे के साथ शिवालिंक  बैंक के सभी पदाधिकारियों के द्वारा महाराज सा.धार, महारानी सा.धार का आत्मीय स्वागत कर आगवानी की। 
 तत्पश्चात राजगुरु श्री विशाल दुबे के द्वारा पूरे विधि विधान से होलिका का पूजन अर्चन करवाया गया। आरती के उपरांत महाराज धार ने होलिका को 6:45 पर अग्नि अर्पित कर  कंडे की होली का दहन किया गया।
 परंपरागत राजपरिवार की इस होलिका दहन समारोह में धार शहर के सभी गणमान्य समाज जन मुख्य रूप से अग्रवाल समाज, सेन समाज ,राठौर समाज ,व ब्राह्मण समाज के अधिकांश पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। महाराज धार ने इस अवसर पर सभी को रंग गुलाल लगाया व होली की बधाई दी। 
  धार स्टेट के सरदार श्री यशवंतराव निक्कम श्रीमती स्वाति निक्कम  के साथ अन्य समाज की महिलाओं ने भी होलिका का पूजन किया।।
यह जानकारी सलीम खान पी.आर.ओ.धार स्टेट ने दी।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र