स्किम नंबर 94 सेक्टर A में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है ।
आज सेक्टर A प्लाट नंबर 70 विमल जी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था उसी दौरान एक ब्लेक कोबरा सांप निकाला जिससे वहां रहने वाले लोगो मे भय का वातावरण बन गया ।
सांप को पकङने के लिए इंदौर जू से कर्मचारी को बुलाया गया ।
जू कर्मचारी ने सांप पकड़ने के बाद बताया कि यह ब्लेक कोबरा है ।
गौरतलब है कि यहां पर IDA ने प्लाट सेल आउट तो कर दिए है लेकिन यहां पर प्लॉटों पर काफी गंदगी और पेड़ पौधे उग गए है । जिसकी वजह से सांप जैसे जहरीले जानवरों का निकलने का सिलसिला आज भी जारी है ।
इसके पहले भी प्लाट नंम्बर 87 पांडे जी के मकान में रसैल साँप निकाला था जो काफी जहरीला माना जाता है ।
स्किम नंबर 94 सेक्टर A में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी
addComments
एक टिप्पणी भेजें