स्वर निनाद कराओके क्लब महू का सुरीला धमाक
बीते रविवार की शाम स्वर निनाद कराओके क्लब महू द्वारा होटल निकुंज में एक शानदार गीत और संगीत की प्रस्तुति इंदौर, महू,पीथमपुर और राऊ के बेहतरीन गायक और गायिकाओं द्वारा दी गई।जिन कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दीं गई उनके नाम इस प्रकार रहे ,डॉ संजय श्रीवास्तव,डॉ गजानन्द भिड़े, सुरेश अजनबी, सतीश शर्मा, संजय सिंह चंद्रावत, राजेश सिंह चंद्रावत,अनिल भावलेकर, अभय सक्सेना,संजीव दुबे, संजय सक्सेना, विजय सोनी, राकेश सक्सेना,महेंद्र तोमर ,अनुराग सक्सेना, नीरज सक्सेना,कीर्ति श्रीवास्तव, इंदू प्रजापति, राजलक्ष्मी मोहंती, मंगला जैन, सुजाता श्रीवास्तव, दुर्गा तोमर आदि।विशेष अथिति के रूप में साधना सक्सेना और किरण शर्मा रहीं।क्लब की ओर से एक साल पूरे होने पर क्लब के कुछ सदस्यों को उनके साल भर के प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया।जनवरी माह के श्रेष्ठ गायक के लिये सुरेश अजनबी को सम्मानित किया गया।साल भर में उत्कृष्ट गायक और गायिका के रूप में संजय सिंह चंद्रावत, राजेश सिंह चंद्रावत और इंदु प्रजापति को पुरस्कृत किया गया।सदाबहार गायक और गायिका के लिए डॉ गजानन्द भिड़े, संजय सक्सेना, राकेश सक्सेना और सुजाता श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।उभरते गायक के लिए अनुराग सक्सेना को सम्मानित किया गया।महू में स्वर निनाद क्लब संगीत के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल साबित हो रही है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें