बाजार है बंद और सूनसान दिखाई पड़ रही हैं कुक्षी शहर की सड़कें

*बेवजह घूमने वाले युवकों को कुक्षी पुलिस कर रही है अस्थाई जेलों में बंद*


 *क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सुबह योग के साथ चाय नाश्ता के साथ मिल रहा है भोजन*


 *तहसीलदार सुनील कुमार डावर सड़क पर डटे कोरोना योद्धाओं का कर रहे हैं उत्साहवर्धन*


कुक्षी-कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहा,बस स्टैंड, सिनेमा चैपाटी आदि जगहो को देख कर दिखाई दे रहा था लाक डाउन का पालन  मुख्य मार्गों की दुकानें भी दिखाई दे रही थी बंद सडकों पर कुछ मोटरसाइकिल चलती हुई दिखाई दे रही थी वहीं विजय  स्तंभ पर तैनात कोरोना योद्धा राजेश जमरा  एवं  यातायात पुलिस अमर सिंह आने जाने वाले युवकों को रोककर पूछ रहे थे  आवश्यक कार्य वालों को जाने दे रहे थे बेवजह घूमने वाले को वापस लौटाने का कार्य कर रहे हैं विजय स्तंभ तैनात कोरोना योद्धाओ के  द्वारा किए जा रहे हैं सराहनीय कार्य


 *शहर के अंदर गली एवं मोहल्लों में लाक डाउन का कम दिखाई दिया असर*
 कोरोना को लेकर शहर के मुख्य मार्गों में तो सन्नाटा छाया रहता है लेकिन गली एवं मोहल्लों में चबूतरो पर या घर के दरवाजों पर लोग दिखाई दे रहे हैं पुलिस की गाड़ी को आता देख गली मोहल्ले भी घर के दरवाजे बंद हो जाते हैं पुलिस की गाड़ी निकलने के बाद फिर वही हालात दिखाई देने लगते हैं सुबह एवं शाम को ही यह नजारा देखने को मिलता है दोपहर में गली और मोहल्ले भी लाक डाउन की तरह दिखाई देते हैं
 *आवश्यक  वस्तुओं की  हो रही है पूर्ति*
लॉक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को दूध सब्जी फल किराना सामग्री आदि वस्तुओं को लेकर कोई भी परेशानी नहीं दिखाई दे रही है सभी सामग्री शहर वासियों को आसानी से प्राप्त हो रही है
*लॉक डाउन तोड़ने वालों के ऊपर पुलिस सख्त*
लाक डाउन के दौरान  तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमल सिंह पवार, नगर परिषद रविंद्र बोरदे, लगातार शहर का भ्रमण कर रहे हैं पुलिस टीम के अनुज कुमार झा, आरक्षक दुर्गेश चौहान, राहुल सिंह ने बताया शहर में भ्रमण के दौरान अगर कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता हुआ दिखाई देता है तो उसे समझाइश दी जाती है दोपहिया वाहनों पर एक से अधिक अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं बालक विद्यालय में अस्थाई जेल में बंद किया जा रहा है
 *कोरोनटाइम सेंटरो पर  योग के साथ मिल रहा है नाश्ता एवं भोजन*
 कुक्षी शहर में गणगौर पैलेस, कन्या छात्रावास मैं कोरोनटाइम सेंटर  बनाए गए हैं तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने बताया एसडीएम बीएस कलेस के  निर्देशन पर मेरे द्वारा कार्य किए जा रहे हैं कुक्षी शहर मे  दो अलग-अलग जगहों पर बनाए गए कोरोनटाइम  सेंटरो पर  सुबह योग कराया जाता है उसके बाद नाश्ता एवं भोजन दिया जाता है सेंटरों पर किसी भी प्रकार से कोई व्यवस्था नहीं है
 *तहसीलदार सुनील कुमार डावर बढ़ा रहे हैं कोरोना योद्धाओं का मनोबल*
 हमारी सुरक्षा में  डटे पुलिसकर्मी एवं राजस्व कर्मी, कृषि उपज मंडी की टीम सहित अन्य को रोना योद्धा जोकि लगातार सड़क पर डटकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं अनुविभागीय अधिकारीयो के निर्देशों का पालन करते हुए सुनील कुमार डावर द्वारा भ्रमण के दौरान उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है उनके हालचाल जानकर उन्हें उत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र