धार के टांडा थाना क्षेत्र में कल रात को एक और जघन्य अपराध हुआ जब एक छोटे से विवाद के चलते आर एस एस के जिला पदाधिकारी तेर सिंह सोलंकी के भतीजे 17 वर्षीय सुर सिंह को किसी व्यक्ति ने तीर से मार दिया।
घायल भतीजे को लेकर जब तेर सिंह अस्पताल जा रहे थे तो उसकी तबीयत बिगड़ती देख कर उनको सदमा लगा और टांडा थाने के कुछ ही दूर पर उन्हें हार्ट अटैक आ गया। चूूंकि वह खुद स्कार्पियो वाहन चला रहे थे, हृदयाघात के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ और गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। लोग बचाने के लिए दौड़े पर तेर सिंह जी की मृत्यु हो चुकी थी।
इसी बीच कुछ लोग सूर सिंह को लेकर सरदारपुर पहुंचे जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे धार रेफर कर दिया गया। जब सूर सिंह को लेकर एंबुलेंस सरदारपुर से धार जा रही थी, उसी समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि चैन सिंह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी आरोपियों की तलाश जारी है।
मृत्य सिंह सोलंकी का फोटो 👍
addComments
एक टिप्पणी भेजें