महू तहसील के ग्राम कोदरिया में भी सैनिटाइजिंग मशीन आज लगा दी गई। गांव के बालाजी मंदिर और कॉरपोरेशन बैंक वाले चौराहे पर यह मशीन लगी है क्योंकि इसी में से होकर गांव के अंदर कोई प्रवेश कर सकता है। मशीन मेंं इस तरह की व्यवस्था इस तरह से की गई है कि कोई भी फोर व्हीलर, टू व्हीलर या पैदल व्यक्ति निकलेगा तो उसके ऊपर दवा का छिड़काव होगा और वह सैनिटाइज होगा।
इससे अगर वह किसी तरह का संक्रमण अपने साथ किसी बाहरी इलाके से लाया है तो वह संक्रमण गांव के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा।
कोदरिया सरपंच अनुराधा जोशी ने बताया कि इस सैनिटाइजिंग मशीन को कॉरपोरेशन बैंक के सामने वाली खाली जगह पर इस तरह से लगाया गया है कि चाहे कोई व्यक्ति कॉलोनियों में प्रवेश करें या गांव में, वह अपने वाहन के साथ इसमें से होकर निकल सकता है और अपने आप को सैनिटाइज करके ही अपने कॉलोनी या गांव के अपने गंतव्य पर जाएगा। इसके लिए एक ऑपरेटर को भी वहां नियुक्त किया गया है जो जरूरत पड़ने पर बटन ऑन करेगा और गाड़ी निकल जाने के बाद ऑफ कर देगा। इससे विद्युत और अन्य संसाधनों की भी बचत होगी और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें