कोदरिया गांव के प्रवेश स्थान पर लगी सैनिटाइजिंग मशीन, मशीन से गुजर कर ही करना होगा हर व्यक्ति व वाहन को गांव में प्रवेश

 महू तहसील के ग्राम कोदरिया में भी सैनिटाइजिंग मशीन आज लगा दी गई। गांव के बालाजी मंदिर और कॉरपोरेशन बैंक वाले चौराहे पर यह मशीन लगी है क्योंकि इसी में से होकर गांव के अंदर कोई प्रवेश कर सकता है। मशीन मेंं इस तरह की व्यवस्था इस तरह से की गई है कि कोई भी फोर व्हीलर, टू व्हीलर या पैदल व्यक्ति निकलेगा तो उसके ऊपर दवा का छिड़काव होगा और वह सैनिटाइज होगा।


इससे अगर वह किसी तरह का संक्रमण अपने साथ किसी बाहरी इलाके से लाया है तो वह संक्रमण गांव के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा।


 कोदरिया सरपंच अनुराधा जोशी ने बताया कि इस  सैनिटाइजिंग मशीन को कॉरपोरेशन बैंक के सामने वाली खाली जगह पर इस तरह से लगाया गया है कि चाहे कोई व्यक्ति कॉलोनियों में प्रवेश करें या गांव में, वह अपने वाहन के साथ इसमें से होकर निकल सकता है और अपने आप को सैनिटाइज करके ही अपने कॉलोनी या गांव के अपने गंतव्य पर जाएगा। इसके लिए एक ऑपरेटर को भी वहां नियुक्त किया गया है जो जरूरत पड़ने पर बटन ऑन करेगा और गाड़ी निकल जाने के बाद ऑफ कर देगा। इससे विद्युत और अन्य संसाधनों की भी बचत होगी और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र