बात अगर कोरोना वायरस के कारण विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा लॉक डाउन के संबंध में आदेश दिए जाने के बारे में है तो हम आपको बताना चाहते हैं की लॉकडाउन जो आज हमारे लिए बिल्कुल नया सा है, पहले भी हो चुका है।
कमाल की बात यह है कि आज से ठीक 100 साल पहले यानी 1918 से लेकर 1920 तक यूरोप में इन्फ्लूएंजा फैला था। उस इनफ्लुएंजा के कारण हजारों लोग मृत्यु को प्राप्त हुए थे जिस कारण से वहां की सरकारों ने लॉक डाउन की घोषणा की थी।
उस समय भी इस तरह के आर्डर थे कि सारे स्कूल, चर्च, थिएटर, पिक्चर हॉल, स्पोर्ट्स हॉल, होटल्स आदि को बंद किया गया था।
और यह लाँँकडाउन काफी लंबे समय चला था। आइए देखते हैं अब से एक सदी पहले हुए लाँकडाउन की कुछ तस्वीरें और उसके संबंध में 7 नवंबर 1918 के एक अखबार में छपा हुआ पब्लिक नोटिस।
addComments
एक टिप्पणी भेजें