महू की इतनी छोटी सी आबादी मेंं भी 80 से ऊपर कोरोना के मरीज अब तक पाए गए हैं जिनमें से 15 लोगों की कथित तौर पर इसी बीमारी से मौत हो चुकी है।
आज हमारी टीम ने पूरे महू शहर का दोपहर के समय दौरा किया और लगभग 2 घंटे तक शहर के विभिन्न पुलिस पॉइंट्स के फोटो क्लिक किए। फोटो में आप देख सकते हैं कि ना तो कंटेनमेंट एरिया में न ही आम इलाकों के पॉइंट्स पर पुलिस का कोई भी जवान तैनात था।
शायद यही कारण है कि लोग आसानी से कंटेनमेंट एरिया से बाहर जा रहे हैं और बाहर के इलाकों से उन कंटेनमेंट एरिया में जा रहे हैं। सोचने की बात यह है कि कहीं यही कारण तो नहीं है जो कोरोना इसी तरह से फैल रहा है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें