पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में विगत लगभग 25 सालों से मेडिकल सुविधाएं देने वाले डॉ राजेश लेखी ने कोरोना वायरस महामारी के समय दिल खोलकर जनता, प्रशासन, पुलिस सभी की मदद की और अपनी ओर से किसी को मास्क, ग्लव्ज़, सैनिटाइजर तो किसी को पीपीई किट, भोजन और अन्य सामग्रियाँ दे रहे हैं।
डॉक्टर लिखी नहीं है सारा दान-पुण्य करना लगभग तभी से शुरू कर दिया जब से लाँकडाउन शुरू हुआ था। इसी कड़ी में डॉक्टर लेखी ने अपना अस्पताल "द फेमस चैरिटेबल हॉस्पिटल" को भी सरकार को दे दिया ताकि उसका इस्तेमाल कोरोना के उपचार के लिए किया जा सके।
पिछले तीन हफ्तों से डॉक्टर डॉ लेखी का झूमर घाट पहाड़ी पर स्थित हवेली रेस्टोरेंट भी लोगों की सेवा में उतर आया है। लगातार किसी रेस्टोरेंट में बने हुए लजीज भोजन के पैकेट पुलिस, डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पत्रकार और उन लोगों को दिए जा रहे हैं जो पैदल पैदल गुजरात या महाराष्टृ से सुदूर अपने गांव की ओर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं होने के कारण अपने परिवारों के साथ जा रहे हैं।
आज डॉक्टर लेेखी ने उक्त सभी लोगों को बिरयानी के पार्सल दिए जिसमें उनके हवेली रेस्टोरेंट में बनी लजीज बिरियानी थी। लोगों को इस संकट की घड़ी में भी साधारण खाना भी नहीं मिल पा रहा है और इतने लजीज खाने से लोग काफी खुश हुए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें