बिना अनुमति के सात करोड़ 52 लाख के डामरीकरण रोड का भूमिपूजन करने पर  सरपंच सविता भाबर , कोंग्रेस कार्यवाह अध्यक्ष हरीश भाबर ,पार्षद नारायण अरोड़ा सहित कोंग्रेस नेताओ पर हुई एफ आई आर

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- लॉक डाउन के चलते जहां पूरे देश मे जनता को सोश्यल डिस्टेन्स बनाने और घरों पर रहने की हिदायत दी जा रहे है । वही चंद्रशेखर आज़ाद नगर विकासखण्ड में कोंग्रेस के नेता करोड़ो रुपयों के निर्माण कार्यो का श्रेय लेने की होड़ में अपने अधिकारों को भूल कर उनका उलंघन करने से नही चुके । ओर जबरन में ताबड़तोड़ ग्राम बड़ा खुटाजा में खुटाजा से कोरियापान तक के बनने वाले डामर रोड का  कोंग्रेस समर्थित सरपंच सविता भाबर व कोंग्रेसी नेताओ ने मिलकर भूमि पूजन करने के मामले में कलेक्टर सुरभिगुप्ता ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर   धारा 144 के उलंघन करने पर सरपंच सहित सभी उपस्तिथ लोगो के खिलाफ एफ आई आर करने के आदेश एस डी एम को दिए जाने पर चंद्रशेखर आज़ाद नगर  एस डी एम महेशबड़ोले के निर्देश पर  तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा व नायब तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी, आर आई कि टीम ने शुक्रवार को मामले  की जांच कर कर पंचनामा व प्रतिवेदन के साथ पुलिस थाने सरपंच श्रीमतिसविता भाबर, ब्लॉक कोंग्रेस के कार्यवाह अध्यक्ष हरीश भाबर,पार्षद नारायण अरोड़ा,लईक मोहम्मद, व पी डब्लूडी के सबइंजीनियर मनीष डामोर  के खिलाफ धारा188में   रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
  मामला      विधानसभा क्षेत्र के आज़ाद नगर ब्लॉक के ग्राम खुटाजा में खूटाजा से कोरियापान डामरीकरण रोड 7 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रोड़ का नारियल फोड़ गेती चला कर खुटाजा सरपंच सविता हरीश भाभर द्वारा भूमिपूजन किया गया। मौके पर, ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाभर, पार्षद नारायण अरोड़ा, लईक मोहम्मद, व इंजीनियर व ठेकेदार के साथ ग्राम के ग्रामीण भी उपस्थित थे।
फ़ोटो 01 आजादनगर:- ग्राम बड़ा खुटाजा में बिना अनुमति के डामरीकरण रोड का भूमिपूजन करते सरपंच व कोंग्रेस कार्यवाह अध्यक्ष, पार्षद व नेता।



टिप्पणियाँ