गुजरात से आ रहे मजदूरों में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, साथ आए परिजनों की जांच होगी



* नगर को किया बंद *
महिला की मौत की खबर मिलते ही नगर में सनसनी फैल गई है। लोगों में भय का माहौल फैल गया।थाना प्रभारी विजय वास्केल और उनकी ने मुस्तेदी से तत्काल नगर में विश्राम के दौरान खुले हुए दुकानों को बंद करवाया। वहीं नायब तहसीलदार शिव शंकर जारोलिया भी मय अमले के साथ टांडा पहुंचे और स्वास्थ्य केंद्र, गेहू उपार्जन केंद्र, कृषि उपज मंडी ओर क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच और स्थिति का जायजा लिया।



 




टिप्पणियाँ