काल्यावाव सोसायटी के सेल्समेन के जवाब पर एसडीएम ने फ़ूड अधिकारी को जांच करने के दिए निदेश

चंद्रशेखर आज़ाद नगर: विगत दिनों चंद्रशेखर आज़ाद नगर  के ग्राम काल्यावाव के ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान के सेल्समेन सुरेशवाणी के खिलाफ पंचायत में सेकड़ो ग्रामीणों ने सरपंच को राशन कम मिलने की शिकायत को लेकर पंचायत में पहुचे थे। ग्रामीणजन की शिकायत की सुनवाई के बाद सरपंच की सूचना पर चंद्रशेखर आज़ाद नगर तहसीलदार  यशपाल मुझाल्दा व फ़ूड एवं आपूर्ति अधिकारी राहुल मंडलोई ने मौके पर पहुच कर मामले को संज्ञान में लेकर मोके पर पंचनामा बनाकर शिकायत के आधार पर सेल्समेन का रिकार्ड जब्त कर जांच में लिया था । मामले की जांच कर फ़ूडएवं आपूर्ति अधिकारी राहुल मंडलोई द्वारा प्रतिवेदन बनाकर चंद्रशेखर आज़ाद नगर एस डी एम महेश बड़ोले को प्रस्तुत किया गया । इस पर एस डी एम ने सूचना पत्र जारी करवाकर सेल्समेन सुरेशवाणी से मामले के सम्बंध में जवाब मांगा गया था। 
 शुक्रवार को सेल्समेन सुरेशवाणी द्वारा अपना जवाब चंद्रशेखर आज़ाद नगर एस डी एम महेश बड़ोले को प्रस्तुत किया गया। इस पर एस डी एम बड़ोले ने जवाब की सत्य जांच व अंतिम प्रतिवेदन के लिए फ़ूड एवं आपूर्ति अधिकारी राहुल मंडलोई को निर्देश दिए।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र