चंद्रशेखर आज़ादनगर (यशवंत जैन):- फलों के राजा आम का मौसम इस वर्ष कम पैदावार होने से मध्यप्रदेश के कश्मीर कहे जाने वाले कट्ठीवाड़ा में आम की किश्म नूरजहां, जो अपने आप मे चहेतों की पसंद माना जाता है । नूरजहां आम जो कि 1999 में नेशनल अवार्ड व 2010 में किंग ऑफ मैंगो अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। क्षेत्र में आम की प्रमुख किश्म से पहिचाने जाने वाले कट्ठीवाड़ा में इन दिनों शिवराजसिंह जाधव के प्रसिद्ध बगीचे में ये नूरजहाँ आम अब सिर्फ दर्शको को दर्शनार्थ के रूप में आम के पेड़ों पर दिखाया जा रहा है । इस वर्ष इस प्रजाति के आम के अलावा अन्य प्रजाति के आम की पैदावार भी बहुत कम होने से आम के भाव की कट्ठीवाड़ा में इस वर्ष 100 ₹ प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है।
शनिवार को आम के बगीचे के मालिक शिवराज सिंह जाधव से आम की किश्म के बारे में ओर इस वर्ष पैदावार के बारे में जानकारी पूछने पर शिवराजसिंह बताते है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते ओर मौसम की मार के चलते आम की पैदावार भी बहुत कम हुई है देश विदेश में पहचान बना चुके नूरजहाँ आम तो इक्का दुक्का पेड़ो पर दर्शको को दिखाने के लिए रह गए है कुछ मात्रा में अन्य आम लँगड़ा,हापुस, केशर, माधुरी, श्रीदेवी, व देशी उपलध है जिनका इस वर्ष 100₹ प्रति किलो के हिसाब से गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान , इसकी डिमांड है और आम की पैदावार कम होने से हम इसकी पूर्ति नही कर पा रहे है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें