फोटोग्राफर आकाश टाइगर कोहली ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि कोरोना की इस महामारी में शादियां निरस्त होने के कारण फोटोग्राफरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
फरवरी में ही शादी के ऑर्डर बुक हो चुके थे, 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और 1 मई से 30 मई तक शादियों के ऑर्डर बुक हो चुके थे.
आकाश कोहली और उमेश भावर ने बताया कि उनके शादी के आर्डर 23 मार्च से 30 मार्च तक 25000 के बुक थे,
1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 1 लाख 45,000 के बुक थे
और 1 मई से 30 मई तक की बुकिंग 1 लाख 20 हजार की थी.
लॉकडाउन में शादियाँ निरस्त होने के कारण काफी भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि हमारी कोई जॉब भी नहीं है जो हम महीने की सैलरी ले सके, शादियों में हम छोटा-मोटा फोटोग्राफर का और वीडियो के कार्य की वजह से कमा लेते थे.
"मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी हम सभी फोटोग्राफरों आपसे निवेदन करते हैं कुछ हम फोटोग्राफरों को राहत पैकेज दिए जाएं" आकाश कोहली ने कहा.
addComments
एक टिप्पणी भेजें