लाँकडाउन के चलते पशुओं को खिलाई जा रही है चुकंदर


 महू तहसील के ग्राम र सातेर में   जिन किसानों ने  चुकंदर अपने खेत में लगाई है  लाखडॉग के चलते  उनकी हालत बहुत खराब हो गई है कोल्ड स्टोर उसे रखने को तैयार नहीं है क्षेत्र में लगभग दस बिगा मैं यह खेती की जाती है कृषक महेश शालिग्राम द्वारा शलगम को पशुओं को खिलाया जा रहा है अन्य लोग भी इस खेती को करने के बाद कोई लाभ नहीं ले पा रहे हैं शासन इस ओर ध्यान दें और संभव हो तो उचित मुआवजा भी इन लोगों को दें



टिप्पणियाँ