न्यूगुराडिया के एक मजदूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक किसान परिवार को किया क्वॉरेंटाइन

 समीप के गांव न्यूगुराडिया में कल एक मजदूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया।


वह मजदूर फिलहाल खरगोन में है पर जिस किसान परिवार के यहां काम करता था उस पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया है।


इस बारे में जब सरपंच धर्मचंद कश्यप से बात हुई तो उन्होंने बताया की इस मामले में उनके गांव वासियों को चिंता इसलिए नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह मजदूर लगभग 20 दिन पहले खरगोन जिले  स्थित अपने गांव चला गया था। फिर भी जैसे ही उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी न्यूगुराडिया ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची, तुरंत एक्शन लिया गया और उस परिवार को क्वाँरंटाइन कर दिया गया। साथ ही जिस घर में वह मजदूर रहा था उस पूरे घर को भी सैनिटाइज किया गया हैै।


मौके पर बीएमओ व अन्य अधिकारी पहुंच गए थे और गांव के लोगों को इस पूरे मामले पर समझाइश दी गई है।


टिप्पणियाँ