पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आजीविका समूह सदस्यों को वितरित किए गए कड़कनाथ मुर्गे

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आजीविका समूह सदस्यों को 58 यूनिट कड़कनाथ वितरित किए


 उदयगढ (आजाद नगर) --- जिले में विलुप्त हो रही मुर्गियों की कड़कनाथ प्रजाति को बचाने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुदान आधारित कड़कनाथ इकाई की स्थापना हेतु पहल की जा रही है । इसी कड़ी में आजीविका मिशन के महिला स्वयं सहायता समूह के 58 सदस्यों को 2320 कड़कनाथ के 28 दिन के चूजे टीकाकरण कर वितरित किए गए । डॉ राजेंद्र डामोर ने बताया कि , एम0 एल0परमार, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अलीराजपुर के निर्देशन में उदयगढ़ विकासखंड में आजीविका मिशन के अमले के साथ मिलकर 58 कड़कनाथ इकाई स्थापित की गई है । जिसमें प्रति हितग्राही को 28 दिवस के 40 चूजें , 50 किलोग्राम दाना, दवाइयां 


डीवार्मिंग, एंटीबायोटिक सप्लीमेंट्री फिड एवं दवाइयां दी गई । वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए हितग्राहियों को दूर-दूर बिठाया गया था, और उनको चूजों को घर ले जाकर पानी में ओआरएस घोल 


मिलाकर पिलाने तथा रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई । 8 सप्ताह बाद राजकुमार जाटव पोल्ट्री वैक्सीनेटर एवं जोगेंद्रसिंह रावत एवीएफओ के माध्यम से रानीखेत वैक्सिंग से टीकाकरण का कार्य करवाया जाएगा । आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक विजय सोनी के अनुसार योजना की कुल लागत ₹0 4400/- है जिसमें हितग्राहियों से 1100/- रुपये अंशदान के रूप में तथा शेष ₹. 3300/- अनुदान के रूप में शासन द्वारा जमा किऐ गये हैं । सीईओ पवन शाह जनपद पंचायत उदयगढ़ ने ग्राम खंडाला खुशाल में भ्रमण कर वितरित चूजों के रखरखाव एवं आजीविका मिशन के समूह सदस्य द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों जैसे सब्जी उत्पादन अजोला निर्माण इकाई, ट्यूबवेल खनन आदि का अवलोकन कर उसके बारे में जानकारी प्राप्त की। श्रीमती झूमी कलमसिह ने दाने के साथ चूजों को अजोला मिलाकर खिलाने के साथ समूह से ऋण लेकर सब्जी उत्पादन के बारे में भी बताया । सीईओ ने समूह सदस्यों के प्रयासों को सराहा एवं मिशन तथा पशु विभाग के कार्यों की सराहना की ।



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र