महाराजा धार हेमेंद्र सिंह जी का बड़प्पन और सहृदयता

महाराजाधिराज श्रीमंत हेमेन्द्रसिंहजी पँवार धार स्टेट (मालवा) का यह बड़प्पन और सहृदयता है कि वे अपने लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। 


आज ऐसा ही अवसर एक बार फिर आया जब महाराजा साहब, महारानी साहिबा श्रीमती शैलाराजे , युवराज साहब प्रथमेश्वरसिंहजी साहब, सरदार साहब श्री यशवंतराव निकुंभ और पी आर ओ श्री सलीम खान के साथ बालिका कुमारी हर्षवर्धनी पँवार की कुशलक्षेम पूछने घर पर रतलाम पधारे थे (बालिका हर्षवर्धनी का गत दिसंबर में एक्सीडेंट हो गया था)। महाराजा साहब और सभी के प्रति इस सहृदयता के लिए मैं हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ। माँ गढ़कालिका से यही प्रार्थना है महाराजा साहब और परिवार को स्वस्थ और प्रसन्न रखे तथा महाराजा साहब का यह स्नेह और प्रेम इसी प्रकार बना रहे।


यह जानकारी नरेन्द्रसिंह पँवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति ने मालवा मिरर को दी.



टिप्पणियाँ