21 जून रविवार की रात्रि में साहित्य संस्था " नई क़लम इंदौर " द्वारा पितृ दिवस के उपलक्ष्य में एक शानदार आनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें महू नगर के ओजस्वी कवि द्रोणाचार्य दुबे की अध्यक्षता तथा महू नगर के हृदय रोग विशेषज्ञ तथा प्रख्यात गज़लकार डॉ विमल सक्सेनाजी के मुख्य आतिथ्य में कवि सर्वश्री विनीता सिंह , अनूप सहर , संजय जैन बैजार , डॉ गगन भाटी ,महेंद्र जैन , विनोद सोनगिर , जितेन्द्र राज , यश कौशल , रविराज टांक , नितेश कुंभकार , अमित इन्दौरी , आतिश इंदौरी , डॉ विमल कुमार , पूनम आदित्य , तनिषा सांकला आदि ने देर रात्रि तक जमकर कवितापाठ किया । कार्यक्रम का समापन मंचस्ध कवि द्रोणाचार्य दुबे तथा डॉ विमल सक्सेना के उद्बोधन एवं रचना पाठ से हुआ । कार्यक्रम का संचालन रविराज टांक ने किया तथा आभार प्रदर्शन गगन भाटी ने किया ।
संस्था नई क़लम का आनलाईन कवि सम्मेलन हुआ संपन्न
addComments
एक टिप्पणी भेजें