*राजकीय शोक के चलते भी आजाद मेला स्थगित*
चन्द्रशेखर आजाद नगर. :-आजाद था, आजाद हूॅं और आजाद ही रहूॅंगा यह कहकर भारत माता के लिए महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने अपने प्राणों का आत्म बलिदान देने। वाले मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा में जन्मे वीर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 23 जुलाई को जन्म जयंती है दासता को जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप मानने वाले देष के वीर सपुत के जन्म दिवस पर उनके सम्मान में प्रतिवर्ष ‘‘आजाद मेला’’ का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें कई सामाजिक, शासकीय व राजनितिक आयोजन व सभाऐं की जाती रही है किन्तु इस वर्ष संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जुझ रहा है ऐसे में उक्त समस्त आयोजन कर पाना संभव नही है साथ ही साथ गत दिवस मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री लालजी टंडन के निधन के कारण पॉंच दिवस का राजकीय शोक भी है जिस दौरान किसी भी प्रकार के आयोजन नही किये जा सकेंगे इसलिए इस वर्ष आजाद मेला सुना ही रहेगा किन्तु सुत्रों की माने तो नगर की जनता के लिए आजाद को पुष्पांजली देने के लिए आजाद स्मृति मंदिर खुला रहेगा, नगर की जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आजाद को पुष्पांजली समर्पित कर सकेगी ।
*मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीयों का लगा रहता था डेरा*
प्रतिवर्ष 23 जुलाई आजाद जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित आजाद मेले में मुख्यमंत्री या अन्य मंत्रीयों का नगर मे आगमन रहता था आजाद को पुष्पांजली अर्पित करने कई बार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान भाबरा आ चुके है किसी कारण से वे यदि नही आ पाते तो अन्य मंत्री यहॉं आकर पुष्पांजली अर्पित करते रहे हैं साथ ही साथ जनसभा को संबोधित करते हुए नगर व क्षेत्र के लिए कुछ सौगात लेकर आते रहे हैं । इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते किसी प्रकार की सभा भी नही की जा सकेगी ।
*स्वराज संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष किए जाते हैं कार्यक्रम*
स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष आजाद मेले पर विभिन्न झाकियॉं व सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर मे किये जाते रहे हैं युवाओं को प्रेरित करने के उद़देष्य से देशभक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आजाद मेले में स्वराज संस्थान की ओर से किये जाते रहे हैं किन्तु सुत्रों की माने तो इस वर्ष आजाद मेला निरस्त होकर किसी भी प्रकार के आयोजन नही होगें ।
*युवा मोर्चा के आग्रह पर मुख्यमंत्री द्वारा कि थी आजाद मेले की घोषणा*
भारतीय जनता पार्टी के युवा संगठन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष श्री जितु जिराती के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रतिवर्ष आजाद की जन्मस्थली पर आजाद के जन्म व शहादत दिवस पर ‘‘आजाद मेला ’’ लगाने की घोषणा की थी । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा करते हुए कहा था की प्रतिवर्ष आजाद मेले पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहते हुए मै स्वयं या कोई न कोई मंत्री यहॉं आकर आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित करेगा एवं भव्य आजाद मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा ।
सांसद करेंगे आज़ाद को श्रद्धासुमन अर्पित
अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मजयंती पर सांसद गुमानसिंह डामोर चंद्रशेखर आजादनगर में आज़ाद की जन्मस्थली आज़ाद स्मृति मंदिर पहुच कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे साथ ही पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ,किशोर शाह व अन्य भाजपा के कार्यकर्ता भी आज़ाद को सोश्यल डिस्टेन्स का पालन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
फ़ोटो 01 आजादनगर:- अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा।
फ़ोटो 02 आजादनगर :- चंद्रशेखर आजादनगर में आज़ाद स्मृति मंदिर।
फ़ोटो 03 आजादनगर:- आज़ाद की पुरानी स्मृति कुटिया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें