राजनीति भी कैसे-कैसे गुल खिलाती है, कल तक जो बिल्कुल अपने थे अचानक अपने साथी के खिलाफ ही खड़े हो गए और उनको गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ने की कसम तक खा ली.
ऐसा ही वाकया राजस्थान की राजनीति में हुआ जिसमें बहुजन समाज पार्टी ने अपने पार्टी के 6 विधायकों को व्हिप जारी करते हुए कहा कि विधानसभा में कांग्रेस के खिलाफ अगर अविश्वास प्रस्ताव आता है या फिर कोई भी अलग प्रोसीडिंग होती है तो उसमें कांग्रेस के खिलाफ मतदान करना है.
जाहिर है इसका सीधा मतलब है कांग्रेस की सरकार को गिरा देना जबकि कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय विधायकों का भरोसा था, वह भी आज टूट गया. ऐसा लगता है की अशोक गहलोत अब कुछ भी कर ले सरकार को बचा नहीं पाएंगे.
बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए कहा है कि विधानसभा के सत्र में बहुमत प्रस्ताव/विधायी कार्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे, अगर कोई भी विधायक इस व्हिप का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी .
addComments
एक टिप्पणी भेजें