चार वर्षो से हत्या के अपराध में फरार ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धार। हत्या के केस मे फरार चल रहा गँधवानी थाना क्षेत्र के एक 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में क्राइम ब्रांच एवं स्थानीय पुलिस को मिली सफलता मिली है। थाना गंधवानी अंतर्गत ग्राम देदली बी का रहने वाला ईनामी बदमाश लोकेश उर्फ लोणिया भील, जो थाना गंधवानी में हत्या के अपराध में नामजद ईनामी आरोपी होकर लंबे समय से फरार चल रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष पांडे ने मुखबिर की सूचना पर खडकी फाटा मनावर-गंधवानी रोड़ पर उक्त आरोपी को धारदार फलिया ले जात घेराबंदी कर स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा । आरोपी के विरूद्ध धारा 25(2) आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

आरोपी लोकेश भील थाना गंधवानी मे धारा 302, 201, 34 भादवि में लंबे समय से फरार चल रहा था, आरोपी लोकेश भील ने वर्ष 2016 में अपने तीन अन्य साथी मंशाराम पिता रतन भील, शांतिलाल पिता अमरसिंह भीलाला, मनोहर पिता दवलसिंह भीलाला निवासीगण ग्राम देदली बी थाना गंधवानी के साथ मिलकर गोविन्द्र पिता रायसिंह भीलाला निवासी देदली बी की हत्या की थी। थाना गंधवानी पुलिस द्वारा वर्ष 2016 में उक्त अपराध में मंशाराम, शांतिलाल व मनोहर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी लोकेश भील उक्त अपराध में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रू. का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय की टीम सउनि धीरज सिंह राठौर, प्रआर. रामसिंह गौर, आर. गुलसिंह अलावा, बलराम भंवर, राहुल बांगर, संग्राम सिंह लोधी, नवीन राठौर, सज्जनसिंह चहल एवं थाना प्रभारी गंधवानी जयराम एम टि बेग उनि सोलंकी, उनि जितेन्द्र बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


 

टिप्पणियाँ