आज जो महान कार्य अयोध्या में होने जा रहा है उसके पीछे असंख्य लोगों की कुर्बानियों की कहानी है. हज़ारों धर्मवीर शहीद हुए तब जाके हम सबके जीवन में ये सुखद क्षण आया और हम गर्व से कह पा रहे हैं कि हमने 500 वर्षो का कलंक मिटा दिया.
ओंकारेश्वर की धरती ने भी ऐसे वीर दिए जिनका चित्र इस समाचार के साथ प्रकाशित है, साथ ही उन महान और किस्मत वाले लोगों की जानकारी भी दी गई है.
सन् 1992 में ओंकारेश्वर से अयोध्या कारसेवा के लिये गये हिंदू वीर स्वर्गीय ठाकुर श्री खुमान सिंह जी चौहान , स्वर्गीय श्री बाबू सिंह जी रावत व वर्तमान नगर भाजपा अध्यक्ष श्री लीलाधर जी खंडेलवाल I
addComments
एक टिप्पणी भेजें