कोरोना को लेकर हुए अनलॉक के बाद इंदौर शहर में कल रात को शहर की 21वी हत्या हो गई.
मध्यप्रदेश शिवसेना प्रमुख रमेश पिता हीरालाल साहू उम्र 65 वर्ष निवासी इंदौर वर्तमान पता साईराम ढाबा उमरीखेड़ा की देर रात को उनके खंडवा रोड स्थित घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारके हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने आई मृतक की पत्नी व बालिका को भी आरोपियों ने चोट पहुँचाई.
पुलिस और लोगों का मानना है कि ये हत्या लूट के लिए हो सकती है पर घटना स्थल से कोई सामान या नगदी हत्यारों द्वारा ले जाया नहीं गया है जिससे यह शंका उपजतीहै कि घटना शायद पुरानी रंजिश को लेकर हुई है.
हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुँचाकर सम्बंधित थाना घटना की जांच पड़ताल कर रहा है.
addComments
एक टिप्पणी भेजें