प्रदेश पूर्व भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के जन्मदिन पर भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल में वृद्ध आश्रम में कराया भोजन

ओंकारेश्वर. मांधाता विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक नारायण पटेल ओकारेश्वर पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर एवं श्राद्ध पक्ष में भोजन कराया मुंदी स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल में भी फल वितरण किए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे प्रत्याशी नारायण पटेल ने कहा भोलेनाथ के दरबार में अर्जी लगाने जा रहे हैं कि हमारे सांसद मजबूत बने सक्षम बने तो हमारा क्षेत्र का प्रदेश देश की सेवा कर सके


 चुनाव प्रचार में जुटे पटेल ने कहा अभी हमने चार रोज पहले ही मांधाता में संगठन के साथ में दौरे किए हैं कई गांव में गए उनकी समस्याएं सुनी है समस्या सुनने के बाद उनका निराकरण किया जो हो सकता है वह किया है वर्तमान में उप चुनाव का बिगुल बज चुका .है मुझे प्रत्याशी बना चुके हैं मैं क्षेत्र में अधूरे सभी कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी से मिलकर कार्य करूंगा। श्री पटेल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि संगठन के लोग गांव में जब जाते हैं लोगों की अपेक्षा रहती है समस्या पानी की सड़क की छोटी मोटी पंचायत स्तर की समस्याएं उनका आक्रोश छूटता है हम लोग संतुष्ट कर आते हैं पंचायत में कई जगह दौरा किया है सरपंच के काम नहीं कर करने कि शिकायते मिली है पामाखेड़ी में महिलाओं द्वारा घेरे जाने के संबंध में नारायण पटेल ने कहा जो महिलाएं आई उन लोगों ने अपना दुःख़ बताया मैंने जब वीडियो देखा नारायण पटेल का विरोध नहीं है सभी मेरे साथ मैंने उनके जानकारी ली काम नहीं हुआ उनकी जल एवं राशन आदि की समस्या है हम स्वीकार करते हैं उनकी समस्या का हल कर वाएंगे मैदान छोड़कर भागने वाले नहीं है काम कराने में विश्वास रखते हैं कुछ विपक्ष के लोग प्रमुख जानकारियां फैला रहे हैं उससे फर्क नहीं पड़ता जनता सब समझती है। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह श्याम सिह मोर्य . नपरिषद अध्यक्ष अन्तर तिवारी नगर भाजपा अध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद करोडि पूर्व विधायक प्रतिनिधि किसान नेता दीपक पटेल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र