ग्राम वासियों ने महू एसडीम अभिलाष मिश्रा से अनुरोध किया है कि ग्राम पंचायत भगोरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम करौंदिया के निवासी विगत कई सालों से सड़क और मुक्तिधाम ना होने की परेशानी झेल रहे हैं.
मुक्तिधाम न होने की वजह से कहीं भी अंतिम संस्कार किया जाता है. यह क्षेत्र पूर्णांत आदिवासी क्षेत्र होने के बाद भी यहां पर शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिल पाता है और ना ही वर्षों से सड़क ही बनी है.
मुक्तिधाम की मांग को आज तक कोई हल नहीं कर सका है जिसकी वजह से ग्राम के ज्यादातर आदिवासी रहवासियों को बारिश में शव का अंतिम संस्कार करने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
आकाश कोहली ने जियान न्यूज़ को बताया कि एसडीएम साहब ने ग्रामवासियों को बताया है कि 11:30 बजे गांव करौंदिया मैं सरपंच, मंत्री, वन विभाग अधिकारियों को बुलाकर गांव में चर्चा की जाएगी.
दिनेश कोहली, सियाराम कोहली और आकाश कोहली, रामसिंह कोहली ने एसडीएम को धन्यवाद दिया है.
addComments
एक टिप्पणी भेजें