ओंकारेश्वर ( नि प्र ) तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में नवीन भवन में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ एवं उपभोक्ता ग्राहकों को संबोधित करते हुए श्री सुनील शर्मा चेयरमैन मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक ने कहा कि ओकारेश्वर ब्रांच के प्रति मेरी भावना है ओकारेश्वर स्टाफ के बारे में श्रद्धा है यह जगह मुझे पसंद है। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की प्रदेश मे 886 शाखा है जिसमें से 450 शाखा ग्रामीण क्षेत्र में है सेवा देने में हमारी शाखाए नंबर वन है शासन की चलने वाली विभिन्न योजनाओं में हमारा बैंक सबसे आगे रहता है जो कि किसानों को जो सुविधा देनी है बैंक पूरा प्रयास करती है लोगों को सुविधा देने में भी सबसे आगे है प्रदेश भर में 886 शाखाओं के माध्यम से सर्विस दे रहे हैं 39 जिलों में हमारी शाखा सेवाएं दे रही है और अच्छे से कार्य कर रहे हैं मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखाओं के हिसाब से स्टेट बैंक के बाद में दूसरा नंबर आता है 4 हजार लोगों का स्टाफ 14 रीजनल ऑफिसर है ओकारेश्वर शाखा खरगोन रीजनल के अंदर आती है स्टाफ भी ग्राहक सेवा मे पर्सनल सर्विस देते हैं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगों की भावना कल्चर को समझते हैं नहीं सेवाएं देते हैं जितने भी जिलों में गया हूं यह सुनने को मिला है आपकी सेवाएं अच्छी है ओंकारेश्वर शाखा को लाकर सुविधा इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग की सेवाएं भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी ओमकारेश्वर शाखा का लेन देन अच्छा है स्टाफ की कमी को भी बढ़ाया जाएगा कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम का संचालन कु गरिमा शुक्ला और आभार ओम्कारेश्वर शाखा प्रबन्धक श्री प्रमोद जैन द्वारा किया गया
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा कारेश्वर में हुआ लोकार्पण
addComments
एक टिप्पणी भेजें