NEET परीक्षा में शा कन्या उ मा वि चंद्रशेखर आजाद नगर की छात्राओं का चयन

*चंद्रशेखर आज़ाद नगर:-कन्या उ मा वि चंद्रशेखर आज़ाद नगर की छात्रा कुमारी अंजू पिता भीमसिह ने विद्यालय मे नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 9 वी से 12वी तक अध्ययन करते हुए वर्ष 2020 की हायर सेकंडरी परीक्षा में 73 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण करते हुए नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेंस टेस्ट NEET परीक्षा 2020 में 166 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित करते हुए अपने ग्राम मेंढा ओर विद्यालय एवम नगर का नाम रोशन करते हुए कुमारी अंजू ने बताया कि इस सफलता में मेरे पापा एवम मम्मी के आशीर्वाद सहयोग और मेरे स्कूल के प्राचार्य महोदय श्री विनोद कुमार कोरी सर के मार्गदर्शन संस्था के वरिष्टव्यख्याता श्री G K राठौड़ सर के साथ स्कूल के समस्त स्टाफ के मार्गदर्शन से मेरे द्वारा NEET 2020 की परीक्षा में आरक्षित वर्ग अ ज जा में 166 अंक अर्जित कर 22708 वी रेंक हासिल की है । मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता और गुरुजन को देती हूं ।*


*इसी प्रकार विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी श्वेता पिता दयाराम ने इस संस्था में 9 वी से 12वी तक अध्ययन करते हुए कक्षा 12 वी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा एक वर्ष कोचिंग कर NEET 2020 की परीक्षा में आरक्षित वर्ग में 187 अंक अर्जित कर सफलता। प्राप्त की है सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजन को दिया है दोनों ही छात्राओ नेबताया की मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाकर डॉक्टर बनकर समाज एवं मेडिकल क्षेत्र में पूरी लगन निष्ठा से मानव सेवा करेंगे दोनों बालिका की सफलता पर संस्था प्राचार्य श्री विनोद कुमार कोरी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए दोनो बालिकाओ के उज्जवल भविष्य की कामना की खंड शिक्षा अधिकारी खंड स्त्रोत समन्वयक ओर संस्था के सम्पूर्ण स्टाफ ने छात्राओं को सफलता पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की*



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र