माँ नर्मदा को अर्पित की चुनरी, किया दीप दान

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) ओकारेश्वर की महिला मंडलों ने पवित्र कार्तिक महीने में नर्मदा तट पहुंचकर आटे से निर्मित दीप जलाकर भजन कीर्तन पश्चात मां नर्मदा को चुनरी उड़ा कर दीपदान किया धार्मिक नगरी ओकारेश्वर में कार्तिक के पवित्र महीने में कोविड-19 के चलते कार्तिक मेला प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया नर्मदा पंचकोशी यात्रा भी स्थगित कर दी गई किंतु नर्मदा प्रेमी एवं स्थानीय रहवासी कार्तिक पवित्र महीने का पुण्य लाभ लेते हुए ब्रह्म मुहूर्त में नर्मदा स्नान का पुण्य लाभ ले रहे हैं नगर की सामाजिक संगठन एवं विभिन्न विभिन्न महिला मंडलों द्वारा धार्मिक नगरी में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के तहत संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महिला मंडल श्रीमति संतोष बाई एवं मां रेवा भजन मंडल की श्रीमति गायत्री बाई संगठन की महिलाओं द्वारा कार्तिक माह के चलते गुरुवार 26 नवंबर को गुरुद्वारे से धार्मिक शोभायात्रा निकाल कर मां नर्मदा के तट पहुंचकर दीपदान किया। मिडिया प्रभारी श्रीमति ममता दुबे ने बताया कि ओकारेश्वर की विभिन्न विभिन्न संगठनों की महिलाओं द्वारा प्रति गुरुवार विष्णु मंदिर में भजन कीर्तन एवं समय-समय पर धार्मिक आयोजन नर्मदा में दीप दान व अन्य कार्यक्रम सामूहिक रूप से किए जाते रहे हैं कार्तिक के महत्व को मद्देनजर रखते हुए संपूर्ण समाज की महिलाओं ने ढोल धमाके के साथ नगर से होते हुए अति प्राचीन कोटि तीर्थ घाट पर पहुंचकर नर्मदा अष्टक एवं भजन कीर्तन किए तथा पुण्य सलिला मां नर्मदा में आटे से निर्मित दीप जलाकर मां नर्मदा की आरती पूजन करने के बाद नर्मदा जी में दीपदान किया आटे की दीप जलाकर दीपदान से नर्मदा प्रदूषण मुक्त करने का भी संदेश महिलाओं ने दिया



टिप्पणियाँ