नहर में वाहन के गिरने से एक महिला की हुई मौत और 2 लोग हुए घायल-- ललित दुबे, ओम्कारेश्वर

 ललित दुबे, ओम्कारेश्वर

नहर में वाहन गिरने से महिला की मौत दो घायल लोगों ने मशक्कत के बाद नहर से वाहन निकाला परकोटा बनाने की मांग ने फिर तूल पकड़ा ओकारेश्वर ( ललित दुबे ) ओकारेश्वर से सनावद मार्ग भोगावा नाहर में वाहन गिरने से एक की मौत दो घायल जिन्हें सनावद अस्पताल पहुंचाया अचानक घटना की खबर सुनते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे नगर में सन्नाटा छा गया. 

ओकारेश्वर के अभिषेक चतुर्वेदी परिवार का वाहन क्र एमपी - 12 CA 4274 नहर में गिरी वाहन गिरते ही ग्राम भोगावा से लोग दौड़ कर घटनास्थल बचाओ हेतु लग गए प्रत्यक्षदर्शी दुर्गाराम कड़वा भोगांव निवासी ने बताया कि इस मार्ग पर वाहनों का आना जाना लगा रहता है नाहर के दोनों साइड दीवारें नहीं होने से आए दिन घटना दुर्घटना होती है अभी तक इस नाहर में लगभग 15 मौतें हो चुकी है एनएचडीसी की लापरवाही के चलते ग्रामीणों द्वारा कई बार मांग की गयी किंतु अभी तक परकोटा पानी का लेवल नहीं रखा जा रहा है घटना में अभिषेक चतुर्वेदी इनकी पत्नी गरीमा चतुर्वेदी गौतम केवट ओकारेश्वर की ओर जा रहे थे वाहन गिरते ही अभिषेक चतुर्वेदी गौतम केवट ने कांच फोड़कर नहर में डूबी गाड़ी से जैसे तैसे किनारे अपनी जान बचाई सनावद अस्पताल पहुंचाया जहां समाचार लिखे जाने तक इलाज जारी है थानाप्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताया कि एमपी 12 सीए 4274 मैं सवार अभिषेक .गौतम का इलाज चल रहा है जो खतरे के निशान से बाहर है किंतु महिला गरिमा चतुर्वेदी की मौत हो चुकी है जिसे शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है वाहन को बाहर निकाल लिया गया है।



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र