हिंदुओं के आराध्य *प्रभु श्री राम* के अयोध्या में बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण हेतु, आज महू शहर में *श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण* कार्यालय का उदघाटन शाम 7:00 बजे माणक चौक पर कारसेवको के हाथों द्वारा किया गया । इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में भगवान श्री राम जी का पूजन कर किया गया. इस अवसर पर जिला समन्वय टोली का परिचय कार्यकर्ताओ के बीच हुआ.
सहसंयोजक रवि ढोलिया ने जानकारी दी कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रो में 616 गाँवो में प्रत्येक गॉव में अभियान समिति बनाकर प्रत्येक घर मे धन संग्रह कर तीर्थ निर्माण में सहयोगी बनाया जायेगा व नगर में भी प्रत्येक मोहल्लों में समिति बनाकर प्रत्येक घर को सहभागी बनाया जायेगा |
जिला समन्वय टोली सयोजक अंकित यादव, सह संयोजक रवि ढोलिया व अन्य टोली के सदस्य उपस्थित हुए व नगर टोली में सयोजक मनीष कदम,
सहसंयोजक राहुल शर्मा, सहसंयोजक उमाशंकर सैनी व धर्मेंद्र गिरवर , रोहित गोर व कार्यालय प्रमुख महेन्द्र महाजन थे |
साथ ही कारसेवको का सम्मान भी किया गया|
इस अवसर पर नगर के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे|
उक्त जानकारी सुरज महाजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संद्य महू नगर प्रचार प्रमुख ने दी.
addComments
एक टिप्पणी भेजें