ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर नया पुल बनाने की मांग

 ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) जैन तीर्थ एवं ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर तीर्थ मैं सुलभ दर्शन सुविधा श्रद्धालुओं व पर्यटकों को मिल सके इस हेतु नर्मदा नदी के तट पर अतिरिक्त पुल बनाने की मांग समाजसेवी प्रभात उपाध्याय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है जैन तीर्थ सिद्धावरकुट की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है परंतु ओकारेश्वर के निवासियों को एवं यात्रीयो श्रद्धालुओं को जिनको जैन तीर्थ सिद्धवरकुट जाना पड़ता है उनको लगभग 50 किलोमीटर बड़वाह होकर जैन तीर्थ सिद्धवरकुट जाना पड़ता है समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रभात उपाध्याय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह मांग करते एक ज्ञापन भेजकर सिद्धवरकूट जाने के लिए ओंकारेश्वर से एक नए पुल बनाए जाने की मांग की जिससे की आम नागरिकों को लगभग 50 किलोमीटर का व्यर्थ का जो रास्ता जंगल से तय करना पड़ता है वह बच्चे साथ ही कई बार रात्रि में सिद्धवरकूट जैन तीर्थ आने जाने के समय खतरा बना होता है

  इसलिए आम जनता के हित को देखते हुए यही ओकारेश्वर से सिद्धवरकूट हेतु एक नया पुल का निर्माण किया जा कई बार सुरक्षा कारणों से एनएसडीसी द्वारा बनाए गए बांध पर से निकलना आम जनता के. हित में संभव नहीं हो पाता और उसके कारण लगभग 50 किलोमीटर बड़वाह होते हुए जंगल के रास्ते से जाना मजबूरी हो रहा है इस मार्ग पर कई प्रकार के जंगली जानवर एवं अंधेरा बना रहता है कोई घटना दुर्घटना ना हो इसके पूर्व प्रभात उपाध्याय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैन सिद्धवरकूट एवं ज्योतिर्लिंग ओकारेश्वर के बीच शीघ्र और निर्माण की मांग को गंभीरता से लेने का निवेदन किया है




टिप्पणियाँ