महू, २३ जनवरी। मालदीव में पिछले दिनों हुए सोनेवा आयडल इंटरनेशनल सिगिंग कॉम्पीटिशन में महू की संकेतिका पति करन सोलंकी ने दूसरा स्थान पाया है। जबकि पहला स्थान अमेरिका की जूलिया को और तीसरा स्थान मालदीव के अजमीम को मिला है। इस स्पर्धा में कई देशों के गायक कलाकारों ने हिस्सा लिया था।
संकेतिका सोलंकी के अनुसार इस स्पर्धा के ६ राउन्ड चले थे और पिछले डेढ़ माह से यह स्पर्धा जारी थी। कुल २० प्रतियोगियों में से फायनल में ३ प्रतियोगी पहुंचे थे। फायनल तक पहुँचने के लिये उन्हें काफी मेहनत करना पड़ी थी। फायनल राउन्ड में सांकेतिक ने हिन्दी के गीत और गजल को प्रस्तुत किया। इसमें चार निर्णायक रहे जो नीदरलैन्ड और अन्य देश संबंधित थे। नतीजों की घोषणा में पहले स्थान की विजेता अमेरिका की जुलिया को दुबई की यात्रा, संकेतिका सोलंकी को श्रीलंका की यात्रा के लिये टिकट दिया गया। यह उल्लेखनीय है कि महू की कथक नृत्यांगना अनुराधा सोलंकी ने सैशिल्स में इंटरनेशनल डांस में भाग लिया था जबकि उन्हीं की बहू सांकेतिक ने मालदीव में इंटरनेशनल सिंगिग में भाग लेकर दूसरे क्रम की विजेता का ख़िताब पाया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें