ओकारेश्वर ( ललित दुबे )मांघाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत उच्च न्यायालय द्वारा सिविल न्यायालय मांधाता की सौगात दिए जाने से लोगों को राहत मिली है किंतु पक्षकार वकील को न्यायालय परिसर पांगण में बैठने के लिए छाया शेट पानी व मूलभूत सुविधा नहीं होने से परेशानी हो रही है सुविधाएं दिए जाने की मांग उठी है। मध्यप्रदेश शासन में जल्दी एवं सुलभ को मध्य नजर मांघाता मै सुविधा उपलब्ध आम जनमानस को हो इस उद्देश्य को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत सिविल न्यायालय की सौगात दी गई है जिससे पक्षकारों को 70 किलोमीटर दूर आने जाने में हो रही परेशानी दूर हुई है जिससे समय धन की भी बचत हुई है किंतु पक्षकार वकील व पीड़ितों को न्यायालय में मूलभूत सुविधाएं पेयजल छाया सेट बैठने की कुर्सी टेबल नहीं होने से असुविधा महसूस हो रही है। हमारे संवाददाता से पीड़ित पक्षकारों को अधिवक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद विधायक व अन्य मदों न्यायालय परिसर में हो रही असुविधा को शीघ्र दूर करते हुए छाया सेट व अन्य जनहित की सुविधाएं प्रदान की जाए अधिवक्ता प्रमोद बक्शी खंडवा ने सुविधा का स्वागत किया है यहा सुविधाएं दिए जाने की मांग भी की है
मांधाता न्यायालय परिसर में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं - ललित दुबे
addComments
एक टिप्पणी भेजें