आम आदमी पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम का शुभारम्भ अमर शहीद की जन्म स्थली आज़ाद नगर भाभरा से
नवीन सदस्यों को पार्टी की सदस्यता प्रदेश संगठन सचिव विजय जाट ने दिलवाई
अमर शहीद चंद्र शेखर आज़ाद की जन्म कुटिया ( स्मृति मंदिर ) नमन किया ।
चंद्रशेखरआज़ाद नगर :- आमआदमी पार्टी प्रदेश संगठन सचिव विजय जाट ने चंद्रशेखर आज़ाद नगर में पार्टी की सदस्यता दिलवाई ।विजय जाट एक दिन के प्रवास पर आज़ाद नगर पहुचे ओर सबसे पहले आज़ाद स्मृति मंदिर आज़ाद कुटिया पहुचकर देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये ।उसके पश्चात आम आदमी पार्टी के आज़ाद नगर से दिलीपसिंह भूरिया ओम सोनी पंकज जायसवाल ,नीलेश प्रजापत ,गोपाल सोनी
,अमन सिह ,,नीलेश ,अजित सोलंकी ,नाथू सोलंकी ,विजय सोलंकी ,शैलेश राठौर,,विनोद परमार अभिषेख गुप्ता आदि को पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी के सदस्य बनाये ।ओर आगामी दिनों में सरपंच जिलापंचायत ,जनपद पंचायत नगर परिषद के उम्मीदवार का चयन कर उनसे चुनाव लड़वाये जायेगे ।ओर आगामी दिनों में पार्टी का सदस्यता अभियान आज़ाद नगर के समस्त पंचायतों ओर नगरों में किया जावेगा।जिससे कि पार्टी को मजबूत किया जा सके ।इस पार्टी सदस्यता अभियान में उनके साथ झाबुआ जिले के आम अलीराजपुर जिला प्रभारी अनुराग यादव आदमी पार्टी सांसद उम्मीदवार रालूसिंग मेडा , भूपेंद्र रावत बाद इटारा से आदि भी कार्यक्रम में शामिल हुवे सदस्यता अभियान के बाद विजय जाट ने शानदार ओजस्वी भाषण दिया जिससे कार्यकर्ताओ मे एक नवीन ऊर्जा का संचार भर दिया आभार प्रदर्शन दिलीपसिंग भूरिया ने किया।
फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति मन्दिर में अमरशहीद आज़ाद को नमन करते आम आदमी के प्रदेश संगठन सचिव।
फ़ोटो 2 पार्टी की टोपी पहना कर दिलीपसिंह भूरिया को सदस्यता दिलवाते प्रदेश संगठन सचिव विजय जाट।
addComments
एक टिप्पणी भेजें