ओकारेश्वर -- जिला विधि एवं सेवा प्राधिकरण खंडवा के तत्वाधान में पंच ज अभियान के तहत न्यायपालिका नगर परिषद राजस्व विभाग ने एकदिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत ओकारेश्वर में है सफाई अभियान कर चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी गई मां नर्मदा के तट ज्योतिर्लिंग ओकारेश्वर के नागर घाट अभय घाट पर उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती गिरीबाला सिह एवं जिला सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष माननीय लीलाधर बोरासी जिला एवं सत्र न्यायाधीश खंडवा के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे खंडवा हरिओम अतसलिया. जिला रजिस्टार कपिल वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट पुनासा जितेंद्र मेहर एवं जिला विधिक चंद्रेश मंडलोई नगर परिषद सीएमओ मोनिका पारधी तहसीलदार उदय मंडलोई एएसआई देवीप्रसाद बिसेन सफाई दरोगा देवेन्द्र चौहान व ओंकारेश्वर प्रोटोकाल अधिकारी अवधेश मिश्रा न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा पंच ज एक दिवसीय सफाई अभियान के तहत घाटों की सफाई की गई तथा श्रद्धालुओं को समझाइश दी गई विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश खंडवा हरिओम अतसलिया ने कहा पंच ज अभियान के तहत् सफाई के साथ दुकानदारों को समझाइश दी गई घाटों पर साबुन शैंपू का उपयोग कर रहे श्रद्धालुओं को भी समझाइश दी श्रद्धालुओं को सर्फ साबुन शैंपू बिक्री पर प्रतिबंध करते हुए नगर परिषद द्वारा जुर्माना किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सतत सफाई अभियान का कार्य जारी रहेगा नगरवासी भक्तों से नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने की अपील भी की गई घाटों पर नर्मदा जयंती के बाद फैली पड़ी पूजन सामग्री वस्त्र व गंदगी एकत्रित कर अभियान के तहत सफाई कर नष्ट कराई गई तथा घाटों पर लगातार सफाई का डस्टबिन रखे इस सफाई अभियान में सभी का सहयोग मिला वरिष्ट ओ के कुशल मार्गदर्शन में जनहित की इस प्रकार गतिविधियां आगे भी जारी रहेगी
पंच ज अभियान के तहत ओमकारेश्वर में चलाया गया विशेष अभियान - ललित दुबे
addComments
एक टिप्पणी भेजें